शिमला। पिछले कल सात महीने बाद ऐतिहासिक शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन दौड़ी, लेकिन एक भी यात्री इसमें सवार नहीं हुआ। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर ये स्पेशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना हुई और छह घंटे का सफर तय करने के बाद साढ़े पांच बजे वापस शिमला पहुंची। यह स्पेशल ट्रेन दो लग्जरी सहित सात डिब्बों के साथ शिमला पहुंची। आज के लिए तीन यात्रियों ने इस ट्रेन में बुकिंग करवाई थी, लेकिन किसी कारण वे भी इसमें सफर नहीं कर पाए। पर्यटकों को हिमाचल की वादियों का दीदार करवाने के लिए रेलवे बोर्ड ने कालका से शिमला रेल मार्ग पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। अब यह ट्रेन 22 अक्तूबर यानी कि गुरुवार को शिमला से वापस कालका के लिए चलेगी। रेलवे ने 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इस स्पेशल ट्रेन को चलाया है।
Related Posts
गतिविधियों में विविधता लाए हि.प्र. औद्योगिक विकास निगमः बिक्रम सिंह
शिमला। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मण्डल की 272वीं…
डाॅ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत धर्मपुर में 94.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन तथा कार्यालय की रखी आधारशिला रखी।
30 सौर ऊर्जा चलित लाईट की वितरित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि…
हिमाचल बुलेटिन
About The Author admin See author's posts