शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों और चंबा के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।कुल्लू की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात और निचले इलाकों की बारिश से जिला कुल्लू के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पार्वती घाटी का पारा फिर से शून्य से नीचे जाने पर लोग घरों में कैद हो गए हैं। बर्फबारी के कारण अटल टनल भी पर्यटकों की पहुंच से दूर हो गई है। मौसम खराब होने के कारण फिलहाल अटल टनल तक जाने की पर्यटकों को अनुमति नहीं दी जा रही।
उधर, शिमला समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहा। बारिश व बर्फबारी से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। प्रदेश में 44 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 87 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में छह दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा। निचले क्षेत्रों में जहां बारिश, तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार है। वहीं सात दिसंबर से प्रदेश में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है।