ऊना। लॉकडाउन के तीसरे चरण में नियम न मानने वाले दुकानदारों व अन्य लोगों पर आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कार्रवाई की। डीसी ने घालूवाल, सलोह, पंजावर व गगरेट में बाजार का निरीक्षण किया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकानें सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी जिम्मेदारी को समझें, सड़क पर सामान न सजाएं और सारा सामान दुकान के अंदर ही रखें।डीसी ने सड़क पर बिना वजह व बिना मास्क के घूम रहे बाइक सवारों से पूछताछ की और संतोषजनक उत्तर न दे पाने वाले 6 बाइक सवारों को संस्थागत क्वारंटीन में भेजने के निर्देश दिए। सभी 6 लोगों को गगरेट के क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है। उपायुक्त ने गगरेट बाजार का भी निरीक्षण किया और दुकान के सामने खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान व सड़क के किनारे वाहन खड़े करना प्रतिबंधित है, ताकि दुकान में सामान खरीदने आने वाले ग्राहकों को सुविधा हो। डीसी ने कई दुकानदारों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी चैक की और कहा कि हर दुकानदार के लिए यह ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने कुछ बैंकों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि बैंक के बाहर खड़े होने वाले ग्राहकों के लिए शामियाना लगाया जाए।