मनाली। जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियां कुंजुम दर्रे में वीरवार सुबह हल्का हिमपात दर्ज किया गया। मनाली-लेह मार्ग पर भी पानी जमने से कई जगह आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। ऊंचे क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भी जहां दिन के समय अच्छी धूप खिलने से तपिश है तो वहीं सुबह व शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है।
राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ बना रहा, वहीं बीच-बीच में बादले छाए रहे। वहीं शाम को ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 28 अक्तूबर तक मौसम साफ बने रहने की संभावना है।