शिमला। शिमला जिला में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और जिला में मौत के आंकड़े भी बड़े हैं इसका मुख्य कारण लोगों का समय पर कोविड-19 टेस्ट न करवाना है और ईलाज न मिल पाना है।जिले में बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी है।जिला स्वास्थ्य विभाग ने शिमला के रिज मैदान में निशुल्क टेस्टिंग शुरू कर दी जंहा कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से टेस्ट करवा सकता है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि
लोग महामारी को लेकर घबराए हुए हैं।इसलिए लोग अस्पताल में टेस्ट के लिये आने से परहेज कर रहे हैं।सीएमओ शिमला ने कहा कि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिज मैदान पर मोबाइल वेन द्वारा कोरोना टेस्ट लेने शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें खासतौर पर बजुर्गो और शुगर के मरीजो के लिये हमने यह सुविधा शुरू की है।उन्होंने उन लोगों से खास अपील की है जो किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं।शिमला के अधिकतर दुकानदार बजुर्ग हैं दुकान में भी दिन में सेंकडो लोग आते हैं।इससे कोरोना होने का खतरा उन्हें भी बढ़ जाता है।
इसलिए उन लोग से भी स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि वो लोग भी अपने टेस्ट करवाएं।क्योंकि दिनप्रतिदिन महामारी बढ़ रही है।उन्होंने कहा शिमला में 13 मरीजो की मृत्यु 24 घण्टे के दौरान हुई है जिनकी बीमारी का पता नही चल पाया।इसलिए उन्होंने लोगो से अपील की है कि वो आये और अपने कोरोना टेस्ट करवाएं।