किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की कल्पा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव पुरबनी में अचानक भीषण आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए है। यह आग दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लगी है जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के अधिकारी आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए। लकड़ी के बने काष्ठकुणी शैली के मकान धू-धूकर जल गए।
पुरबनी गांव के सत्यजीत नेगी ने बताया कि आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के पुश्तैनी मकानों आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। गांव के लोग भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उपमंडल दंडाधिकारी कल्पा मेजर डॉ अवनेंद्र ने आग लगने की पुष्टि की है।