प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की झलक

\"\"

कुल्लू। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी जनजागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच ने मनाली विधानसभा क्षेत्र की बाशिंग व बड़ाग्रां पंचायतों में कार्यक्रम किये।

आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने के बारे भी जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक \’विकास गंगा\’ के माध्यम से बताया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म पर 12000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। योजना के तहत बीपीएल परिवारों की कन्याओं को और अधिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 12 अगस्त, 2021 से इस राशि को बढ़ाकर 21000 रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत बेसहारा महिला की कन्याओं के विवाह के लिए 51000 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। इसी तरह कलाकारों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। कलाकारों द्वारा समूह गान के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत वाशिंग डोली ठाकुर, वार्ड पंच आरती,गुग्गा मंदिर कमेटी प्रधान जय चंद, महिला मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *