कुल्लू ।आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में आयोजित रिवर फेस्टिवल की शुरूआत उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने योगाभ्यास से की। आर्ट ऑफ लीविंग संस्था द्वारा मोहल स्थित नेचर पार्क प्रातःकाल उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों को योग की विधाएं करवाई।
योगाचार्य सुंदर सिंह ठाकुर ने योग प्रक्रियाओं के निर्देशन के साथ योग का बारीकी से महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि योग एसी विधा है जो व्यक्ति को अनेक बीमारियों से बचाती है। उन्होंने कहा कि योग विधाओं को सही ढंग से प्रशिक्षक की देख-रेख में करना चाहिए। गल्त ढंग से किया गया योग नुकसानदायी हो सकता है। उन्होंने कहा कि योग में श्वास का बड़ा महत्व है। उन्होंने लोगों से नियमित तौर पर योग करने की सलाह दी।
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये योग जरूरी है। इससे मानसिक दवाब से बाहर आने में मदद मिलती है। शरीर निरोगी बनता है। उन्होंने इस प्रकार के योग सत्र समय-समय पर आयोजित करने की बात कही।
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं रिवर उत्सव के नोडल अधिकारी के.के. कुल्लवी ने बताया कि दूसरे सत्र में स्कूली बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता करवाई गई जबकि सांयकाल हजारांे दीपों की जगमगाहट के बीच नेचर पार्क के समीप ब्यास तट पर महा-आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।