प्रदेश में 181 नए मामले, 5 की मौत,182 हुए स्वस्थ

शिमला। प्रदेश में करोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। 3 igmc शिमला में एक टांडा मेडिकल कॉलेज में और एक हमीरपुर में 88 वर्ष की महिला की कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई।प्रदेश में 181 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें जिला मंडी से 58, जिला कुल्लू से 32, राजधानी शिमला से 25, बिलासपुर से 5, चंबा से 10, हमीरपुर से आठ, कांगड़ा से नौ मामले, लाहौल स्पीति से 7, सिरमौर से 7,सोलन से 16, और उना से 4 मामले दर्ज किए गए हैं।

हालांकि प्रदेश में 182 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 15, चंबा से दो, कांगड़ा से 31, कुल्लू से 9, राजधानी शिमला से 41 सिरमौर से 46 गुना से 7 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में 17296 लोग स्वस्थ हुए हैं। हालांकि 20213 मामलों में 265 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं ।

इसी तरह राजधानी शिमला में 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से एक छोटा शिमला से एक विकासनगर से एक लोआर बाजार से एक लक्कड़ बाजार से एक कुफरी से एक नियर ओल्ड बस स्टैंड से एक,igmc से दो, रोहडू से दो,नेरवा से दो, मतियाना से एक, जुब्बल कोटखाई से एक, कुमार सेन से पांच, चिडग़ांव से एक,रामपुर से 4 मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *