करसोग। जिला मंडी के तहत करसोग के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेला लगातार दुसरीं साल भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है। प्रशासन ने प्रदेश भर में सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मकर सक्रांति का मेला रद्द कर दिया है। इस बारे में एसड़ीएम एवम मेला कमेटी के अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में न तो अब मेला ग्राउंड सहित सड़कों के किनारे खुले में दुकानें सजेंगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होंगे। प्रदेश सरकार ने पांच जनवरी को ही सार्वजनिक स्थलों में खुली जगहों में 50 फीसदी क्षमता सहित सामाजिक दूरी की पालना करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद करसोग प्रशासन ने जनहित में जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द करने का निर्णय लिया है। तत्तापानी में हर साल मकर सक्रांति पर्व पर मेला आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रदेश भर के अलावा देश के कई राज्य से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मकर सक्रांति के पर्व पर पवित्र स्नान करने और ग्रहों के निवारण के लिए तुलादान करवाने के लिए तत्तापानी पहुंचते थे। यहां मकर सक्रांति मेले से तीन चार दिन पहले ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाते थे। ये सिलसिला महीने भर जारी रहता था। इसको देखते हुए प्रदेश के हर हिस्से से कारोबारी भी मेला लगाने तीर्थ स्थल में पहुंचते थे और दो तीन पहले ही तत्तापानी में जगह जगह पर दुकानें सजनी शुरू हो जाती थी। इसके अतिरिक्त तुलादान के लिए भी पहले की जगह बुंक हो जाती थी। लेकिन अब मेला रद्द होने के बाद दुकानें और तुलादान के लिए पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी।
एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों में 50 फीसदी क्षमता व सामाजिक दूरी की बंदिश लगाई है। इसको देखते हुए तत्तापानी में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेला रद्द किया गया है। इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं।