करसोग। करसोग में पड़ रही कड़ाके की ठंड में रोजाना गुल हो रही बिजली लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। यहां मुख्य बाजार सहित कार्यालय में बिजली व्यवस्था हांपने से स्थानीय जनता सहित ग्रामीण क्षेत्रों से कार्य के लिए आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नही सरकारी कार्यालय तहसील सहित बैंकों और पोस्ट आफिस में बिजली की आंख मजौली से लोगों के कार्य लटक रहे हैं। ठंड के इस मौसम में कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो रहा है। जिस कारण मोबाइल बंद होने से बच्चों की ऑन लाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
करसोग में करीब दो सप्ताह से बिजली की लुकाछुपी चल रही है। इससे घरों में बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी नुकसान पहुंच रहा है। करसोग विद्युत मंडल के अंतर्गत आय दिन रोजाना 15 से 20 बार बिजली कट लग रहा है। चिंता का विषय है कि कोविड बंदिशों की वजह से इन दिनों स्कूल बंद है और बच्चों की घरों से ही ऑनलाइन क्लासेज चल रही है। यही नहीं एग्जाम भी अब सिर पर है, लेकिन रोजाना गुल हो रही बिजली अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई न होने से चिंतित है। कारोबारी भी बत्ती गुल होने से परेशान है। बता दें कि बिजली बोर्ड सप्लाई को सुचारू बनाने के लिए हर बार सर्दियों के मौसम से पहले लाइनों और बिजली के खंभों को बदलने के हर बार दावे करता है, लेकिन इस बीच सर्दियों के मौसम में बिजली गुल होने से बोर्ड के दावों की पोल खुल गई है।
बिजली बोर्ड करसोग मंडल के अधिशाषी अभियंता सुशील चौहान का कहना है कि रिपेयर के लिए जरूरी उपकरण देरी पहुंचे हैं, इस कारण इन दिनों रिपेयर वर्क चल रहा है। जिस की वजह से बिजली कट लग रहे है। ये कार्य 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद बिजली की आपूर्ति में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।