शिमला। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है प्रदेश में सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने को लेकर कमेटी बनाई गई है परंतु प्रदेश में 102 व 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को 10 वर्षों से भी ज्यादा का समय अपनी सेवाएं देने के बाद निकाल दिया गया आज भी वह अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे हैं प्रदेश की सरकार लगातार उनका शोषण करती आ रही है ।
इसके साथ ही प्रदेश में कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियों पर भी उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का कार्य करना चाहिए साथ ही साथ पुरानी पेंशन बहाली पर सिंघा ने कहा कि प्रदेश में लगातार कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा पिछले विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन पर एक कमेटी तो बनाई गई लेकिन उस कमेटी द्वारा आज तक कोई भी निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया । उन्होंने कहा कि जहां पर भी वामपंथी विचारधारा से संबंधित सरकारें रही हैं वहां पर लगातार पुरानी पेंशन लोगों को मिली हैं लेकिन भाजपा सरकार के आते ही हैं हर राज्य से इस पेंशन को खत्म करने का कार्य किया गया तथा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए ।
इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ठियोग में स्कूलों के मुद्दे को भी आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि 2 विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों को विधायक प्राथमिकता में रखने पर भी सरकार उस पैसे को नहीं दे पा रही है उसे दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।
वही किसानों व बागवानों को लेकर उन्होंने कहा कि देश में देश के बाहर से सेब लाया जा रहा है जिससे हिमाचल प्रदेश के बागवानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा आगामी सत्र में वह बागवानों की आवाज को प्रमुखता से उठाने का कार्य करेंगे ।
23 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र को लेकर ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। विधायक सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति बनाने,102 व 108 के कर्मचारियों को निकाले जाने,न्यू पे स्केल में विसंगतियों, ओपीएस को लागू करने और सेब बागवानों के मुद्दों को लेकर बजट सत्र में सरकार पर बरसने वाले हैं।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है।महँगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।आउटसोर्स कर्मचारियों और न्यू पे स्केल को सरकार अभी भी उलझन में है।सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करें और आम जनता के लिए राहत देने का काम करें।
विधायक राकेश सिंघा ने बजट सत्र के लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं।