शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल एवं समस्त पदाधिकारियों ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिन्होंने आज मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अन्तिम सांस ली।
कश्यप ने कहा ने कहा कि इनका जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। लता जी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की है। कला क्षेत्र में उनका अनुकरणीय योगदान, कला जगत से जुड़े समस्त कलाकारों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने बताया की भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर के निधन पर शीर्ष नेतृत्व ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सभी पार्टी जन किसी भी कार्यक्रम से पूर्व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखेंगे।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों तथा उनके प्रशंसकों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।