करसोग। करसोग राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि प्रोफेसर रुचि नारंग ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वंयसेवियों ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर प्रोफेसर रुचि नारंग ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति व समाज सेवा की भावना जागृत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस से अनुशासन ,सत्य निष्ठा व कर्तव्य परायणता जैसे गुणों का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यकारिणी अधिकारी डॉ बीरबल व प्रोफेसर सोनिया ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय कैंप में एनएसएस स्वयंसेवी अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ ही साथ लगते गांव में साफ सफाई, पौधा रोपण सहित विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर जागरूकता भी फैलाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वयं सेवकों का सर्वांगीण विकास करना है। ये कार्यक्रम 13 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक चलेगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के शिक्षाविद विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्यातिथि ने सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रोफेसर सुमेधा, डॉक्टर लता, प्रोफेसर पंकज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।