करसोग में अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को पकड़ा, 7200 का चालान काटा

करसोग। करसोग में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। यहां उपमंडल के तहत सुरसी रोड पर पुलिस ने अवैध तरीके से रेत ला रहे टिप्पर को पकड़ कर चालान काटा। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10.30 पुलिस ने सुरसी रोड पर करसोग की तरफ आ रहे टिप्पर नंबर hp 30-1498 को चैकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज चैक किए गए तो इस दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने मौके पर ही टिप्पर का 7200 रुपये का चालान काट दिया। अवैध खनन और लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी वाहनों की नियमित तौर पर जांच चलती रहेगी। इस दौरान अगर नियमों की अवहेलना होती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं करसोग पुलिस ने वन विभाग सहित माइनिंग डिपार्टमेंट से भी अपने स्तर पर नियमित तौर पर वाहनों पर नजर रखने का आग्रह किया है। ताकि लकड़ी की तस्करी सहित अवैध खनन करने वालों पर अंकुश लग सके। डीएसपी गीतांजली ठाकुर का कहना है कि सुरसी रोड पर अवैध तरीक़े से रेत ला रहे टिप्पर का चालान काटा गया है। चैकिंग के दौरान चालक माइनिंग से संबंधित फॉर्म पेश नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में भी नियमित तौर पर चैकिंग करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *