करसोग। करसोग में पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की है। यहां तलाशी के दौरान युवक के पास 97 ग्राम चरस पकड़ी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग थाना के अंतर्गत वीरवार शाम के समय सरोर के फनेर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका, लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को सामने देखा तो वह एकदम से हड़बड़ा गया। जिस पर पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली गई। जिस पर तलाशी के वक्त युवक के बैग से 97 ग्राम चरस बरामद की गई। ये युवक सुलहो जस्सल का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने चरस रखने के जुर्म में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि शाम के समय जब पुलिस तत्तापानी के सरोर फनेर क्षेत्र में गस्त पर थी, उसी दौरान एक युवक कंधे पर बैग लटकाकर पैदल आ रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर नाम पता जानना चाहा तो युवक हड़बड़ा गया। जिसपर पुलिस को शक यूआ और युवक के बैग की तलाशी ली। जिसमें 97 ग्राम चरस बरामद की गई।