कुल्लू। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली फसलों का बीमा करने वाले ऋणी किसान को दहलीज तक बीमा पत्र वितरण के लिये जिला में आज ‘मेरी पोलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। इसकी शुरूआत विकास खण्ड कुल्लू के भुंतर से जिला कृषि अधिकारी प्रकाश कश्यप की देखरेख में पूर्व जिला परिषद सदस्य डागु राम व मुख्य सलाहकार ग्राम पंचायत कलैहली की मौजूदगी में की गई।
जिला कृषि अधिकारी ने मेरी पोलिसी मेरे हाथ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऋणी किसान को फसल बीमा पत्र उनके घर-द्वार पर वितरण किये जाएंगे, जो इस बात का प्रमाण होगा कि बीमित राशि कितनी प्रदान की गई है और कितने क्षेत्रफल भूमि का बीमा करवाया है। यह बीमा पत्र किसान को दावा निपटान के लिये उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लक्ष्य के प्रति विश्वास व अधिक जानकारी हासिल होगी। संवाद के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने के लिये जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा लोक मित्र केन्द्र/बैंक द्वारा पोर्टल पर दिये गए विवरण की जानकारी से किसानों को अवगत करवाना भी कार्यक्रम का उद्देश्य है ताकि किसी प्रकार की त्रुटि का निपटारा लोक मित्र केन्द्र अथवा बैंक द्वारा समय पर किया जा सके।
प्रकाश कश्यप ने बताया कि मेरी पोलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम को जिला के प्रत्येक क्षेत्र मंे प्रचार व प्रसार किया जाएगा ताकि किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो। उन्होंने सभी कृषि प्रसार अधिकारियों व कृषि क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों से कार्यक्रम की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का आग्रह किया है।