उद्घाटन करने से पहले ही बारिश से दलदल हो गया बाईपास, पीडब्ल्यूडी कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

 

\"\"

करसोग। करसोग में हुई भारी बारिश ने लोक निर्माण विभाग के कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। यहां जोहड़ में स्थित बाल विकास अधिकारी कार्यालय से बरल इमला पुल तक बने जिस बाईपास का उद्घाटन इस सप्ताह विधायक से करवाया जाना था, वह बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है। जिस कारण सोमवार को बाईपाई से होकर जा रही कई गाड़ियां दलदल में फंस गई, जिन्हें लोगों की सहायता से धक्का मारकर निकालना पड़ा। बारिश का पानी जमा होने से दलदल में तब्दील हुई सड़क पर गाड़ियां भी स्किड हो रही है। ऐसे में बाईपाई लोगों की जान के लिए आफत बन गया है। करसोग बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर हाल ही में बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया था। जिसका उद्घाटन इसी सप्ताह स्थानीय विधायक से करवाया जाना था। जनता को समर्पित करने से पहले 18 फरवरी को अधिकारियों की टीम ने बाईपास का निरीक्षण भी किया था। ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने स्थानीय विधायक सहित लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व ज़िला परिषद सदस्य निर्मला चौहान का कहना है कि विधान सभा चुनाव को नजदीक आता देकर विधायक जल्दबाजी में ही आधी अधूरी सड़क का उद्घाटन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा जनता को समर्पित करने से पहले सड़क को पक्का किया जाना चाहिए। नहीं तो बारिश में हर वक्त सड़क से गुजरते वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि जिस भी जगह पर पानी भर रहा है, यहां सोलिंग और गटका डालकर सड़क की मरम्मत की जाएगी। इस बारे में निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *