करसोग। उपमंडल की ग्राम पंचायत भंथल के तहत बथार गांव तक सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों में सरकार के प्रति भारी रोष है। जनमंच समेत प्री जनमंच व अन्य कई मंचों के माध्यम से सड़क निर्माण की मांग कर चुकी स्थानीय जनता को हर बार निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में गुस्साए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल सड़क निर्माण की मांग को लेकर आखिरी बार स्थानीय विधायक हीरालाल से मिला और जल्द कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद भी अगर अब सड़क का कार्य शुरू नहीं होता है तो ग्रामीण सड़कों में उतर कर आंदोलन करेंगे। लोगों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में सड़क निर्माण को लेकर अब विधायक से नहीं मिलेंगे। करसोग में रविवार को पुराना बाजार में स्थित नगर पंचायत सभागार में बजट पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल जनसंवाद के लिए कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें लोगों को हाल ही में विधानसभा में पेश किए गए वार्षिक बजट के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत भंथल के बथार गांव से एक प्रतिनिधिमंडल मिला और सड़क का कार्य शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। लोगों ने विधायक को अवगत करवाया की बथार गांव आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है। ये गांव तहसील मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर है।बथार के लिए अभी भी लोगों को 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके पहुंचना पड़ता है। खासकर इस कारण मरीजों सहित बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने विधायक से बथार गांव तक सड़क को बजट में डालने व एफसीए के तहत जल्द मंजूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कहा है कि अब भी अगर मांग को अनसुना किया गया तो आने वाले समय में इसका परिणाम भुगतान होगा।
Related Posts
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटा ट्राले, चालक की मौत
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बाटा चौक के समीप क्लींकर ले जा रहे ट्राले के पलट जाने से चालक की मौके…
मुख्यमंत्री ने हिमाचल भवन चंडीगढ़ में सम्मेलन हॉल समर्पित किया
चंडीगड़। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में लगभग 43.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित सम्मेलन…
एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार-विक्रमादित्य सिंह
नाहन। लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की…