करसोग। करसोग उपमंडल के तहत बगशाड़ में आयोजित देव
बडेयोगी क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने जीत लिया है। यहां बगशाड़ में फ्रेंड्स इलेवन बखरोट और पीएलबी शोरशन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएलबी शोरशन की टीम ने 86 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने आसानी से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में शानदार 49 रनों की पारी खेलने पर राजू का मेन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने पर डाबर को मेन ऑफ द सीरीज के ख़िताफ से नवाजा गया। उन्होंने टूर्नामेंट में 90 रन बनाने के साथ 6 विकट भी झटके। इसके अतिरिक्त इंद्र को बेस्ट बैट्समैन, गोलू बेस्ट बॉलर, हैप्पी बेस्ट कीपर व नरेश को बेस्ट फिल्डर रहे। स्पोर्ट्स क्लब बगशाड़ की ओर से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी को हुआ। टूर्नामेंट के समापन पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही और उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान निर्मला चौहान ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर स्पोर्ट्स क्लब बगशाड़ को बधाई दी। उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजनों से युवाओं को अपने प्रदर्शन में और निखार निकालने का मौका मिलता है। यही नहीं खेल को जीवन का हिस्सा बनाने से युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी दूर रहता है।
उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में मौका मिलता है तो खेल को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाने के लिए प्रयास रहेगा। ताकि युवा अपनी प्रतिभा से देश भर में क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। जिसके लिए निर्मला चौहान ने मंडल बगशाड, मडीयूनी, फलिन्डी, शाओंगी, भनौती, बेहली व कुंड का आभार प्रकट किया। टूर्नामेंट के समापन समारोह पर ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा ठाकुर, पूर्व प्रधान रीत सिंह ठाकुर , हिम सिंह ठाकुर, कैलाश गुप्ता , आशा सिंह ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, टीसी बरागटा , पूर्व प्रधान बिहारी लाल शर्मा, कांग्रेस नेता संतोष शर्मा, दिनेश कुमार, हरिसिंह ठाकुर व नोखु राम आदि उपस्थित रहे!