नगर पंचायत के खिलाफ उपाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, विकासकार्य को लेकर लगाए मनमानी के आरोप, जन आंदोलन की दी चेतावनी


करसोग। नगर पंचायत के खिलाफ़ उपाध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। यहां नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ने विकासकार्य में मनमानी बरतने के आरोप लगाए है। उपाध्यक्ष बंसी लाल नगर पंचायत में विकासकार्य ठप पड़ने के आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि करसोग नगर पंचायत परिधि में न तो कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं और न ही नालियां बनी है। यही नहीं नगर पंचायत में करोड़ों रुपये होने के बाद भी लोगों को पार्क और पार्किंग की सुविधा तक नहीं दी जा रही है। जिससे जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालत ये है कि पार्किंग की सुविधा ने होने से लोगों को मजबूरन अपने वाहन सड़कों के किनारे खड़े करने पड़ रहे है। जिस कारण वाहन मालिकों के चालान कट रहे हैं। जिससे आम जनता में नगर पंचायत के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में विकासकार्य करवाने के लिए जो कमेटी भी बनी है। जिसमे उपाध्यक्ष को भी शामिल किया गया है, लेकिन विकासकार्य के लिए जो भी टेंडर लगाए जाते है, उसमें न तो उनको पूछा जा रहा है और न ही कहीं पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं। इस तरह नगर पंचायत में टेंडर लगाने में मनमानी की जा रही है। ऐसे में बंसी लाल ने नगर पंचायत की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी सही नहीं है। इसके बारे में शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह की मनमानी को रोकने के लिए ही हाल ही में नगर पंचायत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है। उन्होंने नगर पंचायत को अल्टीमेटम दिया है कि अगर बरसात से पहले पानी की निकासी के लिए नालियां, रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार देने सहित अन्य विकासकार्य शुरू नहीं किए गए तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी लिए नगर पंचायत और प्रशासन जिम्मेवार होगा।

घरों से नहीं उठाया जा रहा कूड़ा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:
करसोग में डोर तो डोर गारवेज कलेक्शन के तहत घरों से कूड़ा न उठाएं जाने पर बंसी लाल की अध्यक्षता में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। यहां शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में बंसी लाल ने कहा है कि नगर पंचायत परिधि में लोगों के घरों से कूड़ा नहीं उठ रहा है। जिससे स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर पुराना बाजार के पार्षद भानु प्रकाश भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *