कुल्लू। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी प्रशांत सरकैक ने जिला के किसानों से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपना ई.केवाईसी सत्यापन 31 मई, 2022 तक करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार योजना का लाभ सुचारू रूप से हस्तांतरण करने के लिये ई.केवाईसी सत्यापन करवाना जरूरी है।
इस संबंध में जिला के समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों, कृषि अधिकारियों व तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों को ई.केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया को निश्चित तिथि के भीतर पूरी करने के निर्देश जारी किये गए हैं।