करसोग में पिकअप से दो युवकों के पास पकड़ा चिट्ठा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

\"\"

करसोग। करसोग में नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। यहां दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर रात करीब 10 बजे के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करसोग से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर मतेहल (डिब) के समीप एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक हड़बड़ा गया और उसने गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबिचा। इस दौरान पिकअप में एक अन्य युवक भी पकड़ लिया। एएसआई हेतराम वर्मा के नेतृत्व में मतेहल पहुंची पुलिस की टीम ने तलाशी के दौरान 6.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस जुर्म में पुलिस ने दोनों युवकों को मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों की पहचान पिकअप चालक टीकम सिंह पुत्र डोला राम गांव लठेहरी भन्थल व भवनिश पुत्र घनश्याम गांव क्यारगी करसोग के रूप में हुई है ।

\"\"

एक महीने में चौथी सफलता:
करसोग में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के पुलिस के प्रयास जारी है। ऐसे में एक महीने में करसोग पुलिस के हाथ चौथी सफलता लगी है। इससे पहले पुलिस ने 47 पेटी देशी शराब के साथ 4 लोगो को हिरासत में लिया था। इसी तरह से पुलिस ने करसोग में ही एक ढाबे से 33 बोतलें देशी शराब की बरामद की थी। सनारली में भी चिट्ठे के साथ 3 लोगो को भी हिरासत में लिया था । इसके अतिरिक्त उपमंडल के तहत ही सरौर में एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा गया था।

थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने बताया कि देर रात 10 बजे के बाद एएसआई हेतराम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मतेहल के समीप डिब में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप को चैकिंग के लिए रोका। जिसमें तलाशी के दौरान 6.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस जुर्म में वाहन चालक सहित अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *