शाकरा से बिंदला सड़क की हालत खराब, शिकायत करने पर भी विभाग ने नहीं ली सुध
करसोग। प्रदेश में चार सालों में किए गए विकास के दम पर मिशन रिपीट का दावा कर रही सरकार की छवि को पीडब्ल्यूडी ने ग्रहण लगा रहा है। यहां उपमंडल करसोग के तहत सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शाकरा से बिंदला तक सड़क का निर्माण तो कर दिया, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क का रखरखाव करना ही भूल गया है। अभी तक सड़क को न पक्का किया गया है और न ही विभाग गड्डों को भर रहा है। जिस कारण सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है। इससे सड़क से होकर आने जाने वाली गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि मुंगणा से बिंदला के लिए पिछले साल मार्च में ही सड़क पास की गई थी। जिसके बाद बिंदला पंचायत सहित आसपास के कई गांव में रहने वाली आवादी के लिए सुविधा देने को बस सेवा को भी एक्सटेंड किया गया। इसी तरह से शाकरा से मुंगणा तक तीन साल पहले बस सेवा एक्सटेंड की गई थी। ऐसे में पिछले साल मुंगणा से आगे बिंदला के लिए बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों में नियमित तौर पर सड़क की मरम्मत उम्मीद जगी थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही ने लोगों के इस भरोसे को भी तोड़ दिया है। इस तरह शाकरा से बिंदला तक सड़क में गड्डे ही नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर तो सड़क पर तेज धार वाले पत्थरों से वाहनों के टायर तक में कट लग रहे हैं। यही नहीं गड्डों की वजह से गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिससे मरम्मत करवाने में वाहन मालिकों की अच्छी खासी जेब ढीली हो रही है। स्थानीय निवासी हिमा राम चौहान का कहना है शाकरा से बिंदला तक सड़क जगह जगह पर गड्डे पड़े हैं। जिस कारण गाड़ियों को भारी नुकसान हो रहा है। सतलुज नदी के साथ खतरनाक पहाड़ों को काट कर बनाई गई सड़क के किनारे पैरापिट भी नहीं लगे है। ऐसे में इस सड़क से गुजरते वक्त हमेशा अनहोनी का अंदेशा रहता है। उन्होंने कहा कि इस मामले को कई बार विभाग के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए जेसीबी भेजी जाएगी और जहां सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, ऐसी जगह पर गटका डाला जाएगा। इस बारे में जरुरी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।