डीएसपी ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जारी रहेगा अभियान
करसोग। करसोग उपमंडल के भंथल में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में हुई छापेमारी के बाद पुलिस जांच में बड़े खुलासे हुए है। भंथल में स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में प्रतिबंधित दवाईयों की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। इसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। यहां बिना लाइसेंस और बिना किसी डिग्री के एक फर्जी डॉक्टर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। लोगों की शिकायत पर डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने क्लीनिक में दबिश दी। इस दौरान क्लीनिक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयों की खेप पकड़ी गई। जिला में अब तक हुई छापेमारी में कभी भी पुलिस के हाथ इतनी बड़ी कामयाबी नहीं लगी थी। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाईयों को कब्जे में लेकर क्लीनिक को पहले ही सील कर दिया है। इसके साथ आरोपी के खिलाफ नशीली दवाईयां बेचने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट व आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कंट्रोल ड्रग ट्रॉमाडॉल प्रोलोंगेड, ट्रामानाम एसआर 100 एमजी की 7400 गोलियां। जिसमें नशे की मात्रा करीब 740 ग्राम पाई गई। इसी तरह एलप्राजोलम नेंडिया 0.50 एमजी की 480 गोलियां बरामद की गई , इसमें नशे की मात्रा 0.24 ग्राम पाई गई। प्रोक्सिमेड सपास पेरासिटामोल , ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड 50 एमजी के 168 कैप्सूल कब्जे में लिए गए। इसमें नशे की मात्रा 8.4 ग्राम आंकी गई है। इसके अतिरिक्त चैकिंग में कुछ अन्य कंट्रोल ड्रग भी मिली हैं। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाईयों को कब्जे में लेकर क्लिनिक को भी सील कर दिया है। करसोग में बढ़ते नशीली दवाईयों के कारोबार को लेकर मिल रही शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। ऐसे में प्रतिबंधित दवाईयां बेचने और बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने के जुर्म में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इससे पूर्व पुलिस ने उपमंडल के तहत सेरी बंगलों में भी झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में दबिश दी थी। जहां एक फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर भोलेभाले ग्रामीणों को लूट रहा था। इस जुर्म में पुलिस पहले ही आरोपी को हिरासत में ले चुकी है।
डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने बताया कि जांच दौरान पाया गया कि आरोपी के पास न कोई डिग्री है और न ही दवाइयां बेचने का लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि क्लीनिक में चैकिंग के दौरान कंट्रोल ड्रग ट्रॉमाडॉल की 7400 गोलियां मिली है। जिसमें करीब 748 ग्राम से अधिक नशे की मात्रा पाई गई है । उन्होंने कहा कि नशीली दवाईयों के कारोबार के जड़ तक जाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।