कुल्लू । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एसडीएम बंजार को कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज में आगामी 3 अप्रैल को होने वाले जनमंच से पूर्व प्री-जनमंच गतिविधियों को सभी 11 पंचायतों में किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले जिनमें इंतकाल, डिमार्केशन व अन्य को प्री-जनमंच में निपटाने के प्रयास किये जाएं ताकि मुख्य जनमंच के दिन बहुत अधिक शिकायतें समाधान के लिये न रहें। वह आज जिला में आगामी 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले 25वें जनमंच की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि पिछले जनमंचों के 27 के लगभग मामले लंबित हैं, जिन्हें निपटाने के संबंधित विभाग हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा हालांकि इन मामलों में कुछ मांगे भी हैं, ऐसे मामलों को पोर्टल से हटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्री जनमंच में लोगों की समस्याएं मौके पर निपटाने के साथ-साथ पेंशन के मामले भी प्राप्त किये जाएं। उन्होंने कहा कि जनमंच के लंबित मामले 1100 नम्बर हेल्पलाईन पर दर्ज हैं। उन्होंने कहा यदि लोगों से किसी प्रकार की मांग संबंधी मामला आता है तो इसे डिमाण्ड का हवाला देते हुए पोर्टल से हटाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से की वह जनमंच के दौरान अपने विभागों से संबंधित निर्माण कार्यों तथा योजनाओं के निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा की मनीकर्ण बस स्टेण्ड की जमीन एचआरटीसी को हस्तांतरित हो चुकी है और विभाग जल्द इसपर आगामी कारवाई करें।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत ठाकुर ने प्रस्तुति के माध्यम से पूर्व में जिला में आयोजित विभिन्न जनमंचों में लंबित शिकायतों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया जिनपर चर्चा के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समाधान के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।