उप तहसील बगशाड के कई गांव में पेयजल संकट, सचिव जलशक्ति विभाग को शिकायत करने पर भी नहीं हुआ समस्या का स्थाई समाधान

\"\"
करसोग। करसोग उपमंडल के तहत नई बनी उप तहसील बगशाड के अंतर्गत चार पंचायतों के कई गांव में जनता पेयजल संकट से जूझ रही हैं। इस बारे में स्थानीय जनता पिछले दो सालों से प्रमुख अभियंता सहित सचिव जल शक्ति विभाग को लिखित तौर पर शिकायत कर रही है, लेकिन हैरानी की बात है कि उच्चाधिकारियों को भी शिकायत करने पर जनता कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में गर्मियों के सीजन को देखते हुए लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बगशाड उप तहसील के तहत करीब चार पंचायतों बगशाड, शाकरा, बिंदला व सांवीधार के कई गांव को बिगण खड्ड देव बड़ेयोगी उठाऊ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन पिछले करीब दो सालों से लोग इस योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत में पेयजल योजना में पुराने को चुके पंपों का हवाला दिया है। जो बार बार खराब हो रहे हैं, जिससे बार बार पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। यही नहीं करीब 18 से 20 साल पहले बनी इस योजना में प्रयोग में लाई गई 200 एमएम डाया की पेयजल लाइन भी पुरानी होने की वजह से लीक कर रही है। ऐसे में जनता कभी पंप की खराबी से तो कभी लीकेज की वजह से पेयजल संकट से जूझ रही है। बता दे कि बिगण खड्ड से तीन स्तर पर देव बडेयोगो तक पानी को उठाया जाता है। पहले चरण में बिगण से जरोड, दूसरे चरण में जरौड से जसस्ल और तीसरे चरण में जसस्ल से देव बड़ेयोगी में बने जल भंडारण टैंक तक पानी पहुंचाया जाता है। यहां से बिंदला पंचायत के तहत तलेहण, शाकरा पंचायत, बगशाड, शाऊंगी, बड़ेयोग, पट्टी आल्यास, जनखूणी टैंक तक पेयजल लाइने बिछाई गई है। जिससे करीब 8 हजार की आवादी को पानी की आपूर्ति होती है।

सरकार तक पहुंचा चुके हैं अपनी आवाज:
स्थानीय जनता पेयजल संकट को लेकर जल शक्ति विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता सहित प्रमुख अभियंता व सचिव जल शक्ति विभाग तक शिकायत पत्र के माध्यम से अपनी आवाज उठा चुके हैं। इस बारे में सबसे पहले 1 जून 2020 को सचिव जल शक्ति विभाग को पत्र लिखा गया था। इसके बाद इस मामले को लेकर 24 अगस्त 2021 को छठी बार रिमांडर भेजा जा चुका है। इसी तरह से 31 जनवरी 2022 को फिर से सचिव जल शक्ति विभाग को लिखित तौर पर शिकायत पत्र भेजा गया। यही नहीं लोगों की तरफ से 7 फरवरी 2022 को अधिशाषी अभियंता करसोग, इसके बाद जल शक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता से 21 फरवरी 2022 को भी पत्र के माध्यम से मामला उठाया गया, लेकिन इसके बाद भी स्थाई तौर पर समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

बगशाड के प्रताप सिंह ठाकुर का कहना है कि स्थानीय जनता पेयजल समस्या का स्थाई तौर पर समाधान चाहती है। इसके लिए अधिशाषी अभियंता से लेकर सचिव जल शक्ति विभाग से लगातार लिखित तौर पर मामला उठाया जा रहा है। जिसमें पुराने पंपों की बदलने की मांग की गई है।

जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता किशोरी लाल चौहान का कहना है कि बिगण खड्ड देव बदेयोगी उठाऊ पेयजल योजना के तहत सभी पंप सही तरह से कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाइप लाइन फटने की वजह से कुछ दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब तीन से चार पाइपों की वेल्डिंग कर ठीक किया गया हैं। जिससे अब पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। बाकी पुरानी पाइपों को भी जल्द ही बदल दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *