हिमाचल के चार IAS अधिकारयों को अतिरिक्त कार्यभार

शिमला। प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अफसरों समेत कुल छह अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और विशेष सचिव लोकनिर्माण और आबकारी व कराधान विभाग और इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा देख रहे अरिंदम चौधरी के विभागों का कार्यभार छह अफसरों में बांटा है।ये तीनों अफसर कोविड पॉजिटिव आए अफसरों के संपर्क में आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं। सचिव शहरी विकास रजनीश को लोकनिर्माण और आईपीआर के सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। वहीं, सचिव मुख्यमंत्री, जीएडी, एसएडी देवेश कुमार को आबकारी व कराधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।

ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन को राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। जबकि राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग को एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवपलमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अतिरिक्त सचिव गृह मनोज कुमार को लोकनिर्माण विभाग और उप सचिव पशुपालन जगतंबा देवी को आबकारी व कराधान विभाग की अतिरिक्ति जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *