बसाल में आयोजित हुआ 75वां जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह
ऊना। 75वें हिमाचल दिवस का आज जिला स्तरीय समारोह ऊना जिला मुख्यालय के नजदीक बसाल गांव में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य पालन व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। उन्होंने ध्वज़ारोहण के उपरांत परेड कमांडर उप निरीक्षक अमिता की अगुवाई में जिला पुलिस व महिला, होम गार्ड, एनएसएस बायॅज़ व गल्र्ज़, स्काउट एंड गाईड व होम गार्ड बैंड की टुकड़ियों की सलामी ली। इसके उपरांत आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
समारोह में 75वें हिमाचल दिवस पर बधाई देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यह दिवस हिमाचल प्रदेश के स्वतत्रंता सेनानियों की कुर्बानियों वीर जवानों की शोर्य गाथा और राज्य को निरंतर विकास पथ पर आगे ले जाने में प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत का पर्व है। कठिन भगौलिक परिस्थितियां होने के कारण पेयजल, बिजली, सड़क, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन राज्य की मेहनती और ईमानदार जनता ने इनका सामना करते हुए आज के खुशहाल राज्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब का साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल को विकास के शिखर की ओर ले जाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृ़द्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 की और बाद में 60 वर्ष कर दी। जिससे राज्य में 2 लाख 21 हज़ार वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुविधा का पात्र बनाया। सरकार ने जनमंच कार्यक्रम की अनुठी पहल कर लोगों की समस्याओं की घर द्वार पर निपटानें का प्रयास किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री हैल्थ केयर व हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना व मुख्यमंत्री मोबाईल क्लीनिक योजना जैसी अनेंको जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करके लोगों को बढ़ी राहत प्रदान की है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, एकिकृत बागवानी योजना तथा एचपी शिवा योजना संचालित करके किसानों व बागवानों की आर्थिकी में सुधार लाने का प्रयास किया। इसके अलावा किसानों के लिए बिजली की दर 30 पैसे प्रति यूनिट की गई जिससे 11 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए। जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना में 36 हज़ार नए नल लगाकर जिला के सभी परिवारों को नल से स्वच्छ जल की पेयापूर्ति की है।
जिला ऊना के विकास पर प्रकाश डालते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 1 सितंबर 1972 को अस्तित्व में आने के पश्चात विकास के पथ पर जिला ऊना बढ़ी तेज़ी से अग्रसर हुआ है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने एक ओर 550 करोड़ की लागत से यहां इंडियन आॅयल का सब डिपू स्थापित किया। वहीं दूसरी ओर 450 करोड़ रूपये की लागत से यहां पीजीआई सैटेलाईट सेंटर निर्मित हो रहा है। 62 करोड़ रूपये से बंगाणा के कोठी गैहरा में आदर्श अटल विद्यालय, 35 करोड़ की लागत से ऊना मुख्यालय पर आईएसबीटी बस अड्डा निर्मित किया है। इसके अलावा 22 करोड़ रूपये से मिनी सचिवालय, 29 करोड़ से रामपुर में सब्जी मंडी, 20 करोड़ से मातृ शिशु अस्पताल और 49 करोड़ से व्यावसायिक पुर्नवास केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में है। इससे पूर्व वीरेंद्र कवंर ने एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धाजंलि दी।
विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनियां
इस अवसर पर जिला के पशु पालन, कृषि, डीआरडीए, आयुर्वेदिक, मत्स्य, फोरेस्ट, वैलफेयर, जल शक्ति, पीडब्ल्यूडी, डीएफएससी, उद्यान, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अवलोकन भी किया।
डीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
समारोह में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर केपीआई में प्रदेश भर में जिला ऊना के दूसरा स्थान हासिल करने पर उपायुक्त ऊना व समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह चैहान को सम्मानित किया। जबकि रेडक्राॅस सोसाइटी में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सुरेन्द्र ठाकुर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसडीएम डाॅ निधि पटेल, 6वीं एनसीसी यूनिट के कर्नल एमबी वानखडे, उपनिदेशक एनवाईके डाॅ लाल सिंह, संजय कुमार बेस्ट ग्राम रोजगार सेवक, रोमा शर्मा बेस्ट तकनीकी सहायक, बैस्ट जेई अमनद्वीप शारदा तथा मनरेगा के तहत बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए सीओ मनरेगा वीरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, रिटायर्ड प्रवक्ता शाम दुलाई भारद्वाज, बीडीसी सदस्य जोगिन्द्र आर्य, बीडीओ यशपाल परमार, ईओ एमसी ऊना संदीप कुमार व मैहतपुर वर्षा चैधरी, पीएनबी आर सेटी आकाश भारद्वाज, नेशनल यूथ वेलेंटियर बंगाणा ब्लाॅक के अक्षय शर्मा व ़ऋषभ, एनवाईके के राकेश चन्द, नौजवान यूथ क्लब लूथड़े भूषण कुमार, अध्यक्ष महिला मण्डल धमांदरी शिवाली, यूथ क्लब तनोह के अविनाश शर्मा, चिंतपुर्णी विकास समिति के अश्वनी धीमान, यूथ क्लब डूहल परबल कुमार, प्रोग्राम आॅफीसर डाॅ. राजेन्द्र कुमार, अरूणा भारद्वाज, डाॅ विनोद कुमार, नवीन कुमार, सुरेंद्र कौंडल को सम्मानित किया गया।
स्वयं सहायता समूहों में अच्छा कार्य करने के लिए टक्का की कांता देवी, बंगाणा की सीमा देवी, मलाहत अमिता देवी, बहडाला की सुदेश कुमारी, डठवाड़ा की नरेश कुमारी, बटूही की मीना कुमारी, ममता देवी रैंसरी, रेखा कुमारी जनकौर, सलोचना देवी टब्बा, शिवाली देवी धमांदरी और कलस्टर लेबल में सीमा देवी व सोनिया को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना में टेलरिंग व कटिंग के लिए दियाड़ा की प्रेम लता व मीना कुमारी, फुलकारी एवं कढ़ाई के लिए कृष्णा देवी, विजय लक्ष्मी व मंजात राणा, वूलन सिलाई में माया देवी, अनुपम व अमिता, वूलन क्लोथ में ईसपुर से सोहन सिहं और पोटरी में पालकवाह के पोटरी में सम्मानित किया गया।
जिला के अति विशिष्ट व्यक्ति भी रहे समारोह में शामिल
इस अवसर पर छठे राज्यवित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र बलवीर चैधरी, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा ने विशेष तौर पर समारोह में भाग लिया।