घर में बेटा पैदा होने की खुशी में एक दिन पहले ही किया गया था कथा का आयोजन
करसोग। उपमंडल करसोग के दूरदराज की ग्राम पंचायत मैंडी के तहत गांव सलाना में 35 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिर कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति सुबह घास लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर चथोल ढांक के समीप उसका पैर फिसल गया और व्यक्ति करीब के कारण 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की पहचान बालाराम पुत्र राम सिंह उम्र 35 वर्ष गांव सलानां के रूप में हुई है । बाला राम अपने पीछे 14 दिन का मासूम सहित 3 वर्षीय दो बेटों को छोड़ गया है। बालाराम ने 20 अप्रैल को ही घर में बेटा होने की खुशी में कथा का आयोजन किया था, लेकिन एक दिन बाद ही
नियति के क्रूर हाथों ने मासूम के सिर से पिता का साया छीन लिया। ऐसे में परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह सलाना गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति की ढांक गिरने के कारण मौत होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके साथ अन्य सहायता देने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।