करसोग। जिला मंडी सहित करसोग में खरीफ सीजन में किसान समय पर बिजाई कर सकें, इसके लिए कृषि विभाग ने बीज का प्रबंध कर लिया है। विभाग ने सभी कृषि विकासखंडों तक बीज पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। सभी कृषि विक्रय केंद्रों में अब जल्द ही किसानों को मक्की, धान, सब्जियों सहित चारा किस्म में चरी व बाजरा का बीज उपलब्ध होगा। कृषि विभाग ने बिक्री के लिए बीज का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है। इस बार खरीफ सीजन में किसानों को मक्की की संकर किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसका मक्की की सिंगल क्रॉस का मूल्य 60 रूपए व डबल क्रॉस का मूल्य 50 रूपए प्रति किलो तय किया गया है। इसी तरह से संकर किस्म के धान बीज का भाव भी 110 रूपए किलो निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त खरीफ सीजन में मंडी जिला तहत करसोग सहित अन्य कृषि विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सैंकड़ों हेक्टेयर भूमि पर चारे के लिए चरी और बाजरा की भी बिजाई की जाती है। ऐसे में कृषि विक्रय केंद्रों में चारा किस्म के बीज की उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस बार किसानों को चरी और मक्का चारे का बीज 35 रूपए और बाजरा का बीज 51 रूपए किलो मिलेगा। जिला के अंतर्गत सभी कृषि केंद्रों में 25 अप्रैल से किसानों को बीज खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि अभी किसान गेहूं की कटाई सहित मटर की फसल का तुड़ान के रहे हैं। अब आने वाले समय में बारिश होगी, जिलाभर में खरीफ सीजन के लिए मक्की सहित धान व अन्य फसलों की बिजाई का कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि सूखे की वजह से जिला में गेहूं व मटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब किसानों की उम्मीदें खरीफ सीजन से बंधी हैं।
जिला मंडी कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजेश डोगरा का का कहना है कि कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में बिजाई के लिए बीजों का प्रबंध कर लिया है। इन दिनों कृषि विकासखंडों को बीज की खेप भेजी जा रही है। ताकि बारिश होते ही किसान समय पर बिजाई कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला में किसान 25 अप्रैल से अपने नजदीकी कृषि केंद्रों से बीज की खरीद कर सकते हैं।