जंगलों को आग से बचाने के लिए टास्क फोर्स गठित, लंबे सूखे से उत्पन्न स्थिति से निपटने को वन विभाग ने कसी कमर

\"\"
मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित, अधिकारियों को फोन पर दे सकते हैं आगजनी की सूचना
करसोग। करसोग में बारिश न होने के विपरीत प्रभाव अब वनों पर भी पड़ने लगा है। लंबे सूखे से तापमान में हुई वृद्धि की वजह से बढ़ रही आगजनी की घटनाओं से बहुमूल्य वन संपदा नष्ट हो रही हैं। ऐसे में पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए वन विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसके लिए वन मंडल करसोग ने मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रेंज स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर दी है। जो जंगलों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर नजर रखेगी। यही नहीं आग की घटनाओं से पर्यावरण और जैव विविधता को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन मंडल के तहत अति संवेदनशील वीटो में सेवाएं दे रहे प्रभारियों को घर घर जाकर या फिर सार्वजनिक स्थलों पर जनता को एकत्रित कर जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों का भी सहयोग लिया जा सके। इसके अतिरिक्त आग लगने की सूचना देने को संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। ऐसे में जंगलों के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए लोग वन मंडल अधिकारी के कार्यालय के फोन नंबर 01907-222205 व मोबाइल नंबर 94183-83059 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा मंडलीय अधीक्षक करसोग 98161-02370, वन परिक्षेत्र अधिकारी करसोग 70180-71386, वन परिक्षेत्र अधिकारी पांगना 78072-91727 व वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरू 70184-50042 के मोबाइल नंबर पर आगजनी की सूचना दे सकते हैं।

वन मंडल अधिकारी कृष्ण नेगी का कहना है कि वनों में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ रेंज स्तर पर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। इस बारे में जरूरी हिदायत जारी की गई है। उन्होंने सूखे की वजह से बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता से भी सहयोग देने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *