करसोग। पंचायतीराज संस्थाओं में सेवाएं दे रहे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में विलय की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस बारे में जिला परिषद संयुक्त कर्मचारी संघ विकासखंड चुराग ने शुक्रवार को अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला परिषद कैडर के तहत सेवाएं दे रहे पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों व कनिष्ठ अभियंताओं ने ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में मिलाए जाने की मांग की है। इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 20 सालों से सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। सभी कर्मचारी दिन रात मेहनत कर लोगों को अपनी बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों का ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में विलय नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में काफी निराशा है और उनका मनोबल भी टूट रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों ने जिला परिषद कैडर का विभाग में विलय करने व छठा वेतन आयोग के अंतर्गत संशोधित वेतनमान दिए जाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष मेघ सिंह का कहना है कि जिला परिषद कैडर के तहत सेवाएं दे थे कर्मचारियों को पंचायतीराज विभाग अपना कर्मचारी नहीं मानता है, जबकि सभी कर्मचारी ईमानदारी के साथ 20 से 22 सालों से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ऐसे में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की अनदेखी बहुत ही खेद का विषय है। उन्होंने कहा की इस मांग को लेकर विकासखंड चुराग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मांग पर उचित निर्णय लेंगे।
Related Posts
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया दसवीं कक्षा का रिजल्ट ,87.5 प्रतिशत रहा
शिमला/धर्मशाला। सूबे में आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा…
हिमाचल बुलेटिन
About The Author admin See author's posts
न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को दी गरिमापूर्ण विदाई
शिमला। न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में गरिमापूर्ण विदाई दी गई, जिनका पंजाब और हरियाणा उच्च…