जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को विभाग में मिलाए जाने की मांग, मुख्यमत्री को सौंपा ज्ञापन

\"\"

करसोग। पंचायतीराज संस्थाओं में सेवाएं दे रहे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में विलय की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस बारे में जिला परिषद संयुक्त कर्मचारी संघ विकासखंड चुराग ने शुक्रवार को अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला परिषद कैडर के तहत सेवाएं दे रहे पंचायत सचिव और तकनीकी सहायकों व कनिष्ठ अभियंताओं ने ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में मिलाए जाने की मांग की है। इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 20 सालों से सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। सभी कर्मचारी दिन रात मेहनत कर लोगों को अपनी बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों का ग्रामीण विकास एवम पंचायतीराज विभाग में विलय नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में काफी निराशा है और उनका मनोबल भी टूट रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों ने जिला परिषद कैडर का विभाग में विलय करने व छठा वेतन आयोग के अंतर्गत संशोधित वेतनमान दिए जाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष मेघ सिंह का कहना है कि जिला परिषद कैडर के तहत सेवाएं दे थे कर्मचारियों को पंचायतीराज विभाग अपना कर्मचारी नहीं मानता है, जबकि सभी कर्मचारी ईमानदारी के साथ 20 से 22 सालों से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ऐसे में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की अनदेखी बहुत ही खेद का विषय है। उन्होंने कहा की इस मांग को लेकर विकासखंड चुराग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस मांग पर उचित निर्णय लेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *