करसोग। करसोग में पेयजल लाईन चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को थाना करसोग को सूचना प्राप्त हुई की चारकुफरी के समीप तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जल शक्ति विभाग की करीब 4 डायामीटर मोटी लाईन को खोदने के बाद तोड़ रहे थे। जिस पर पुलिस की टीम तुरंत प्रभाव रवाना हुई और स्पॉट पर पाया कि तीन व्यक्ति चोरी करने के इरादे से खुदाई कर पाइप लाइन को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान तीनों व्यक्तियों को पुलिस के मौके पर पहुंचने की भनक नहीं लगी। ऐसे में पुलिस ने मौके पर ही तीनों व्यक्तियों को मौके पर ही धर दबोच लिया। इस आरोप में तीन व्यक्तियों सुरेंद्र कुमार पुत्र ज्ञानचंद , पूर्ण चंद पुत्र मनसाराम व रमेश कुमार पुत्र दामू राम के खिलाफ आईपीसी की धारा
379 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि जल शक्ति विभाग की पेयजल लाईन को चोरी करने के जुर्म में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस को चार कुफरी में जी आई पाइप को चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस की टीम ने स्पॉट पर तीन व्यक्तियों को पाइप लाइन की खुदाई करते हुए पाया। इस पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।