करसोग पांच दिवसीय जिला स्तरीय माहुंनाग मेला शुरू, हजारों लोगों ने लिया देवता का आर्शीवाद, जल शक्ति मंत्री ने किया शुभारंभ

\"\"
करसोग। करसोग उपमंडल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय माहुंनाग मेला शुरू हो गया है। यहां शनिवार को दोपहर बाद जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मेले का शुभारंभ किया है। कोरोना काल में दो साल बाद आयोजित हो रहे मेले में पहले ही दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माहुंनाग देवता के दर्शन कर आश्रीवाद प्राप्त किया। इस मेले का समापन 18 मई को होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मेले में देश सहित प्रदेशभर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई हैं। इस दौरान प्रदेश के मशहूर कलाकार अपने मधुर आवाज से सांस्कृतिक संध्या को चार चांद लगाएंगे। करसोग के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने करसोग से बगशाड (कुफरीधार से बरनोल) व शलाणी से सेरी सड़क का भी उद्घाटन किया। इसके साथ इन दोनों ही सड़क मार्ग पर सेवा भी आरंभ हो गई है। इससे करीब 15 पंचायतों की हजारों की आबादी को सुविधा मिलेगी।इसके उपरांत जल शक्ति मंत्री करीब 4 बजे मेले का उद्घाटन करने माहुंनाग पहुंचे। यहां मेले का शुभारंभ करने के बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा जयराम सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा की एशियन डेवलपमेंट बैंक से हिमाचल को 2200 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। जिससे पर्यटन को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस मिशन के तहत बेहतरीन कार्य हुआ है और हिमाचल लगातार तीन सालों से पहले स्थान पर रहा है। जिसके के लिए प्रदेश को 750 करोड़ की राशि इनाम के तौर पर मिलेगी। उन्होंने इस दौरान महेंद्र सिंह ने विधायक सहित सभी चुने हुए प्रधिनिधियों को विकासकार्य में लापरवाही न बरतने की भी नसीहत दी। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सिंचाई की योजनाओं की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने मेला कमेटी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 50 हजार देने की भी घोषणा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *