जिला में 60 आवासहीनों को उपलब्ध करवाई जा रही भूमि-गोविंद ठाकुर

\"\"

कुल्लू । शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमिहीन व आवासहीन लोगों को जमीन व आश्रय की सुविधा प्रदान करने को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को सम्मानजनक ढंग से रोटी, कपड़ा व मकान की सुविधा हो, इसके लिये सरकार हमेशा प्रयास करती है। वह आज अटल सदन कुल्लू में भूमिहीन कल्याण संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में 27 परिवारों को आवास निर्माण के लिये भूमि का आंवटन किया जा चुका है जबकि 33 मामलों की प्रक्रिया जारी है और इनमें से अधिकांश मामलों में भूमि का जल्द ही आवंटन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा बेशक आज की बैठक का मुद्दा उन लोगों से जुड़ा है जिनके पास भूमि है ही नहीं। ऐसे लोगों की किस प्रकार मदद की जाए, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन को कहा।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का 67 प्रतिशत परिक्षेत्र वन भूमि है और वन भूमि पर किसी को भी आवास के निर्माण की इजाजत नहीं दी सकती। हालांकि वन भूमि में विभिन्न 13 प्रकार के विकास कार्यों को अनुमति का प्रावधान है जिसमें सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गैर मुमकिन व बंजर कदीम भूमि भी वन भूमि की श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है जो प्रदेश में भूमिहीन व आवासहीन लोगों को राहत प्रदान करने के मामले देखेगी। उन्होंने कहा हालांकि इस प्रकार के मामले न्यायालयों में हैं, लेकिन सरकार लोगों की हर संभव सहायता करेगी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक ने कहा कि वन भूमि पर छोटे-छोटे अतिक्रमण के मामले हैं जिनकों बैठक में नियमित करने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि भूमिहीन व आवासहीन लोगों को दो तथा तीन बिस्वा भूमि प्रदान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2006 तक 75 साल पहले जो वन भूमि पर कब्जे थे, वहां पर छूट दी गई है।
जिला भूमिहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वन अधिकार नियम 2006 को अक्षरशः जिला में लागू करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नियम को केवल जनजातीय क्षेत्रों में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जिला में 900 ऐसे लोग हैं जिनके पास न भूमि है न आवास। उन्होंने माननीय न्यायालयों के विभिन्न आदेशों का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा हालांकि उनका संघ अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है, लेकिन आजीविका के लिये भूमिहीनों को जमीन मिलना जरूरी है। वह इसके लिये पिछले कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं।
पूर्ण चंद व लीला देवी ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी।
नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *