करसोग। करसोग उपमंडल के तहत तुमन में आयोजित प्रसिद्ध दो दिवसीय जागरा मेला चखाना बाड़ी का रविवार को समापन हो गया। अवसर पर समाज सेवी दीप भंथल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेले में उपस्थित लोगों ने ढोल नागाडों के साथ मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया।
दो दिन तक चले इस मेले में रात्रि सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें सुकेती नाटी के स्टार कलाकार
पाल सिंह ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पाल सिंह ने एक से बढ़कर एक सुकेती नाटी की प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया दीप भंथल ने सभी महिला मंडल को 1100 रुपए भी दिए। कोरोना काल में दो साल बाद आयोजित हुए इस मेले की हजारों लोगों ने शोभा बढ़ाई और माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दीप भंथल ने अपने संबोधन में जयराम सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की जयराम। ठाकुर की सरकार ने प्रदेश भर में एक समान विकास किया है। आने वाले समय में भी प्रदेश में विकास की रफ्तार बनी रहेगी। जिसका करसोग की जनता को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। बता दें कि करसोग में उभर रहे युवा नेता का लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।