- शिमला। रेडक्रास मेले के आयोजन को लेकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए। जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में तैयारियां पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि जून माह में 27 से लेकर 29 अगस्त तक रेड क्रॉस मेला आयोजित होना प्रस्तावित है। मेले में मुख्य अतिथि किसे बुलाया जाना है इस पर भी जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर महिलाओं के लिए बनाए जा रहे एकीकृत पुनर्वास केंद्र को भी मुख्य अतिथि द्वारा शुभारंभ करने का प्रस्ताव है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में औपचारिकताएं पूर्ण करने को कहा। ढालपुर मैदान में मनाए जा रहे इस मेले के स्टॉल को लेकर भी चर्चा की गई। विभागों और विद्यालयों को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। इस संबंध में एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। मेले के लिए मंच आदि की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। इस मौके पर स्मारिका का विमोचन करना भी प्रस्तावित है। उपायुक्त ने सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में इस संबंध में कमेटी बनाने की लेकर सहमति जताई।
इस मौके पर रक्तदान शिविर, बेबी शो, म्यूजिकल चेयर रेस, रंगोली-मेहंदी प्रतियोगिता, मटका फोड़, रस्साकस्सी, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिता भी करवाई जानी है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, डिजिटल साक्षरता, एनसीसी द्वारा एयरो मॉडलिंग, फ्लावर शो सहित तंबोला आदि कार्यक्रम करवाने को लेकर बैठक में सहमति जताई गई। शतरंज प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकाथन आदि करवाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अंत में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि मेले में सभी विभागों और लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो।