शिमला। काचे गाँव में हुई हत्या मामले में कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है। यह बात वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भावानगर स्थित विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि जनता का नुमाईदा होने के नाते विधायक को जनता के दुख दूर करने चाहिए ना की जनता को बरगला कर व रास्ता जाम कर परेशान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपना काम किया जा रहा है तथा जो भी इस मामले में दोषी हों उन्हें उचित दंड मिलना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपराधियों को बचाने की कोशिश नहीं करती। क्योंकि आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए स्थानीय विधायक इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पहले भी क्षेत्र में संदिग्ध हालत में कई मौतें हुई हैं परंतु भाजपा ने कभी भी ऐसी दुखद परिस्थितियों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश नहीं की है।