शाकरा: रोहतक के जयदीप ने जीता कुश्ती का महादंगल, मंडी के पंकज रहे उपविजेता, विधायक ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

\"\"

शाकरा/करसोग। जिला मंडी के तहत करसोग उपमंडल के सबसे बड़े गांव शाकारा में रविवार को भारी रोमांच के बीच कुश्ती का महादंगल संपन्न हो गया है। यहां देर रात चले महादंगल के विजेता रोहतक के जयदीप रहे और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पंकज उपविजेता रहे। कोरोना काल में दो साल बाद आयोजित कुश्ती मेले का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय विधायक हीरालाल ने महादंगल का शुभारंभ किया। दोपहर चार बजे के बाद आरंभ हुए महादंगल में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली समेत हिमाचल के नामी पहलवानों ने भाग लिया। देर रात तक चला कुश्ती का ये महादंगल काफी रोमांच से भरा रहा। आखिर में रोहतक के जयदीप अपने दाव पेंच लगाकर कई पहलवानों को अखाड़े में चित कर कुश्ती के महादंगल को अपने नाम कर दिया। मंडी के उप विजेता रहे पंकज का भी अखाड़े में जबरदस्त प्रदर्शन रहा। स्थानीय विधायक हीरालाल ने विजेता को ट्रॉफी और 31 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता को भी 20 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक हीरा लाल ने अखाड़े के विस्तार के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त कुश्ती मेला कमेटी शाकरा को भी 25 हजार दिए। जिसके लिए मेला कमेटी ने विधायक का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्कर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भीखम राम शर्मा, बाबूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य वनिता शर्मा उपस्थित रही।
मेला कमेटी के महासचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में दो साल बाद आयोजित हुए कुश्ती के महादंगल का आनंद लेने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे थे। उन्होंने कहा की विधायक ने अखाड़े के विस्तार के 2 लाख की घोषणा की है। ऐसे में आने वाले दिनों में अखाड़े का और विस्तार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *