मंडी। जिला मंडी के विकासखंड करसोग में कुछ विभागों के अधिकारी पंचायत समिति की बैठक को हल्के में ले रहे हैं। यहां सोमवार को अध्यक्ष भास्करानंद की अध्यक्षता में आयोजित हुई पंचायत समिति की बैठक में कुछ विभागों के उच्चाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। ऐसे में पंचायत समिति के सदस्यों को उनके सवालों के जवाब नहीं मिल सके। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। इस बैठक सदस्यों की सबसे अधिक शिकायतें जल शक्ति विभाग से संबंधित थी। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग से संबंधित भी लोगों की कई समस्याओं के जवाब दिए जाने थे। बैठक का आयोजन विशेष तौर पर पंचायत समिति वार्ड में लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए रखा गया था, ताकि आम जनता की समस्याएं सीधे तौर पर विभाध्यक्षों के समक्ष रखी जा सकें और अधिकारियों के माध्यम से इसका समाधान हो, इसके साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता तक पहुंच सके। लेकिन समिति की बैठक में कई विभागों के उच्चाधिकारी नहीं पहुंचे थे। इसमें विकासखण्ड करसोग के करीब सभी पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष रत्न राणा , विकासखंड अधिकारी अमित कथलयिक सहित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा का कहना है कि पं बैठक में विभागों के अधिकारी नही पहुंच रहे है। जो चिंता का विषय है। भाविश में सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी विभागों के मुखिया बैठक में उपस्थित रहें। l ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक में करीब 50 समस्याएं रखी गई थी।