करसोग (रश्मिराज भारद्वाज) करसोग में ग्राहकों से पूरी कीमत वसूल कर घटिया खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को लापरवाही अब महंगी पड़ गई है। वह ऐसे की स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी विंग ने दुकानों से खाद्यों पदार्थों के जो 14 सैंपल भरे थे, उसमें सैपु बड़ी, नमकीन, मिनरल वाटर व दही आदि के 6 सैंपल फेल हो गए हैं। यानी प्रयोगशाला में जांच के दौरान ये खाद्य पदार्थ तय मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं, जो सब स्टेंडर्ड एंड मिस ब्रांडेड पाए गए । इस तरह की लापरवाही सामने आने पर फूड सेफ्टी विंग ऐसे सभी दुकानदारों को नोटिस जारी करने जा रहा है।। यही नहीं खाद्य पदार्थों के सैंपल पैरामीटर पर खरा न उतरने से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कोर्ट में केस भी चलाया जा सकता हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में जिला मंडी से आई टीम ने 11 मई को बाजार में 40 दुकानों का निरीक्षण किया था। इस दौरान करियाना की दुकानों सहित ढाबों से नमकीन, बिस्कुट, दूध, दही, सैपू बड़ी, बोतल बंद पानी व मिठाइयों के 14 सैंपल भरे गए थे। जिसकी रिपोर्ट फूड सेफ्टी विंग को प्राप्त हो गई है।
छापेमारी की भनक लगते छुपा दी थी मिठाईयां:
करसोग में स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी विंग ने पहली बार 11 मई को बड़े स्तर पर दुकानों का निरीक्षण किया था। ये अभियान देर रात तक चलता रहा। इस दौरान खाद्यों पदार्थों के सैंपल भरे जाने की भनक लगते ही कुछ दुकानदारों ने काउंटर को खाली कर मिठाईयां छुपा दी थी। लेकिन इसके बाद भी फूड सेफ्टी विंग 40 दुकानों का निरीक्षण कर 14 खाद्यों पदार्थों के 14 सैंपल भरने में सफल रही। बता दें कि। प्रशासन को खाद्यों सामग्री की क्वालिटी को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी करसोग सहित अन्य बाजारों में खाद्य पदार्थों के और सैंपल भरे जाएंगे।