जनता के सहयोग से भाजपा करेगी मिशन रिपीट, हताशा में गैर जम्मेदाराना बयानबाजी कर हैं कांग्रेस के नेता: बिहारी लाल

 

\"\"

करसोग। प्रदेश भाजपा सचिव एवम मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारीलाल शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है। यहां जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश भर में एक समान विकास और जनकल्याण की नीतियों को लागू कर जनता के सहयोग से मिशन रिपीट करेगी। जयराम सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया है। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। महिलाओं सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। जिससे लोगों के बीच में जयराम सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में अपनी हार को सामने देखकर कांग्रेस के नेता बौखलाहट में है और लगातार गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर अपनी हताशा को दर्शा रहे हैं। बिहारीलाल ने कहा कि सत्ता से दूर कांग्रेस के नेता मीडिया में बने रहने के लिए निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि रोहडू की एक सार्वजनिक जनसभा में जिस प्रकार से शिमला ग्रामीण के विधायक ने भाजपा महिला नेत्री पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की है, उससे विधायक की महिलाओं के सम्मान के प्रति मानसिकता झलकती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक ही नहीं बल्कि बहुत से कांग्रेसी नेता हताशा में हताशा से भरी बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ समय से नेता प्रतिपक्ष भी समय-समय पर बेहद शर्मनाक बयानबाजी कर चुके हैं। ऐसी निम्न स्तर की बयानबाजी को हिमाचल की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी। भाजपा प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली, एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी कमी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी की सुविधा का कार्य सिर्फ जयराम सरकार ने किया है। जिसका लाभ हर वर्ग को मिला है। प्रदेश की जनता ने भी जयराम सरकार की नीतियों का समर्थन किया है। ऐसे में आने वाले विधानसभा में आम जनता के सहयोग से भाजपा की फिर से सत्ता पर वापसी होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *