करसोग। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ राज्य कौशल विकास निगम एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। कौशल विकास निगम प्रदेश के युवाओं के हुनर को निखार कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सक्षम बना रहा है। आईटीआई, कॉलेज और अन्य संस्थानों के माध्यम से कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सनारली एवं ग्राम पंचायत भन्थल में भी लोगों को कौशल विकास निगम की ओर से चलाए जा रहे कोर्सों एवं रोजगार कार्यालय मंडी द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला रोजगार कार्यालय मंडी की युवा विशेषज्ञ विप्लव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मंडी में कौशल विकास निगम ने नौ आईटीआई के साथ एमओयू किया है जिसके तहत विभन्न शार्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से स्वरोज़गार आधारित व्यवसायों जैसे प्लम्बर, फिटर, बावर्ची, पर्यटन गाइड, कृषि व बागवानी आधारित स्वरोज़गार के अवसरों सहित कई तरह के प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं। इन रोज़गारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने के साथ-साथ अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं । कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल राज्य के युवाओं की रोज़गार प्राप्त करने की क्षमता में गुणात्मक सुधार कर रहा है, बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने के लिए भी संबल प्रदान कर रहा है।
इस मौके पर उप रोजगार कार्यालय करसोग के डाटा एंट्री ऑपरेटर रोशन लाल, ग्राम पंचायत सनारली के प्रधान देवेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत भन्थल के प्रधान रविंदर कुमार दोनों पंचायतों के उपप्रधान एवं वार्ड मेंबर सहित दोनों पंचायतों के दर्जनों लोग मौजूद रहे।