करसोग भाजपा जिला परिषद वार्ड की बैठक भंथल में आयोजित, कार्यकर्ता बोले हीरालाल को ही मिले भाजपा का टिकट, विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के काम

\"\"

करसोग। करसोग भाजपा जिला परिषद वार्ड की बैठक बुधवार को भंथल में आयोजित हुई। जिसमें जिला परिषद वार्ड के तहत 13 पंचायतों से करीब 400 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भाजपा सरकार के साढ़े साल साल में हुए विकादकार्यों को लेकर चर्चा की गई। हीरालाल ने कहा की जयराम सरकार के कार्यकाल में करसोग विधान सभा क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक के विकासकार्य हुए हैं। इसमें अकेले सड़कों के निर्माण और रखरखाव पर 300 करोड़ खर्च हुए है। इसमें कई नए क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है, कई जगहों पर पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों की टारिंग का कार्य पूरा किया गया है। जो कुछ सड़कें अब बची हैं, इसकी टारिंग का कार्य भी अगले सीजन में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए करसोग विधानसभा क्षेत्र में 150 रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसमें कई बड़ी पेयजल योजनाओं को जनता के लिए समर्पित किया जा चुका है। उन्होंने कहा की विकासखंड चुराग के तहत पड़ने वाली पंचायतों के लिए भी 30 करोड़ की सरौर खड्ड उठाऊ पेयजल योजना बनकर तैयार है। जिसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही उद्घतन करेंगे। इसी तहत से बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगाने और लकड़ी के पोल बदलने के लिए भी 30 करोड़ खर्च किए गए हैं। हीरालाल ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में ऐसे अनेकों विकासकारी हुए हैं। ऐसे में जनता के भारी समर्थन से प्रदेश में जयराम सरकार मिशन रिपीट करेगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति भी तैयार की गई। जिसमें कार्यक्रताओं ने एकमत होकर करसोग से हीरालाल को ही भाजपा का टिकट दिए जाने की वकालत की है। कार्यक्रताओं का कहना है कि हीरालाल ने करसोग विधानसभा के तहत सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाया है। ऐसे में भाजपा का टिकट हीरालाल को ही मिलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुनदन ठाकुर, महामंत्री खुशी राम, पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करा नंद शर्मा,उपाध्यक्ष रतन राणा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज कपूर,उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *