कुल्लू। आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिये जिला के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला व युवक मण्डलों, स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओं को लोगों को सम्मिलित करके अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी जोत, रोहतांग पास, बिजली महादेव इत्यादि स्थलों पर लोगों के समूहों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इससे जिला में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को बल मिलेगा और एक वातावरण तैयार होगा।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 अगस्त को प्रातःकाल कुल्लू में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग दशहरा मैदान में एकत्र होंगे जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि प्रत्येक परिवार अपने घर पर लगाने के लिये तिरंगा अपनी ग्राम पंचायत के सचिव अथवा प्रधान, उप-प्रधान, पंच, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जरूर खरीदें और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व आदरभाव प्रकट करें। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से महिला व युवक मण्डल तथा अन्य संस्थाएं 13 अगस्त को जिला के प्रमुख स्थलों पर छोटी-छोटी तिरंगा यात्राएं निकालें और यात्रा के बाद तिरंगा अपने पास सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिये संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अथवा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।