करसोग। हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के युवा नेता युवराज ठाकुर का चयन प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता के पद के लिए हुआ है।
युवाओं को पार्टी से जोड़ने को युवा कांग्रेस ने देश मे \’यंग इंडिया के बोल\’ सीज़न 2 के तहत शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन मे राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिला मंडी के करसोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाच थर्मी के गांव थनाली के युवराज ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ युवराज ठाकुर का सिलेक्शन राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए भी हुआ है। करसोग के इतिहास में किसी युवा को प्रतियोगिता के माध्यम से इतना बड़ा मंच मिलने का ये पहला अवसर है। यंग इंडिया के बोल सीजन टू भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता के लिए तीन युआओं का चयन हुआ है। जिसमें पहले स्थान पर हैं हमीरपुर के सुक्रांत भाटिया, दूसरे स्थान पर मंडी जिला के करसोग के युवराज ठाकुर व तीसरे स्थान पर किन्नौर के शिशु पाल नेगी रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 35 के करीब युवाओं ने भाग लिया। जिसमें युवाओं ने देश व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी पर अपने विचार रखे। इसके लिए युवा कांग्रेस ने चयन करने के लिए ज्यूरी बनाई गई थी जिस मे मुख्य तौर पर डॉक्टर शालिनी कश्मिरिया
( एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर हिमाचल प्रदेश विश्ववद्यालय) हिम किरण मानटा मौजूद रहे। वहीं युवराज ठाकुर का प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह ने युवराज ठाकुर को प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रवक्ता बनने पर बधाई दी है। युवराज ठाकुर का कहना है कि देश मे महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में युवा को महत्वपूर्ण इन समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार से हिसाब चुकता करेगी।