करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक वीरवार को अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग से शुरू होने वाली युवा रोजगार यात्रा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी रूपेश कंवल भी उपस्थित रहे। प्रदेश में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र में युवा रोजगार यात्रा निकलेगी। जिसका शुभारंभ 12 सितंबर को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमदित्य सिंह करसोग से करेंगे। ऐसे में बैठक के दौरान पदाधिकारियों को अपने अपने। क्षेत्रों से अधिक संख्या में भीड़ जुटाए जाने के निर्देश दिए गए है। ताकि चुनाव से पहले भाजपा सरकार पर दवाब बनाया जा सके।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने की शपथ:
करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट के लिए करीब 12 चाहवानों ने दावेदारी जताई है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल है। ऐसे में सभी दावेदारों ने फील्ड में उतर कर अपना संपर्क अभियान तेज कर दिया। है। सभी दावेदार घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र से कई आवेदन प्राप्त होने से प्रदेश हाईकमान की चिता भी बढ़ गई है। इसको देखते हुए मीटिंग में सभी कार्यर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जाने वाली उम्मीदवार के पक्ष में कार्य करने की भी शपथ ली। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का भी संकल्प दिया। इस बैठक में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया संयोजक ठाकुर सेन मेहता ने बताया कि करसोग में पृथी सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रताओं ने भाग लिया। इस दौरान करसोग से आरंभ हो रही युवा रोजगार यात्रा को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में करसोग से युवा रोजगार यात्रा का शुभारंभ 12 सितंबर को विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे।