करसोग। हिमाचल प्रदेश में जलशक्ति विभाग में कार्यरत पैरा वर्कर्स की न्यूनतम वेतन की मांग ने जोर पकड़ लिया है। यहां मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्स ने कहा है कि बिना छुट्टी दिए सभी कर्मचारियों से रोजाना 8 से 10 घंटे काम लिया जा रहा है। इसके बदले में उन्हें वेतन भी बहुत कम दिया जाता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया गया कि पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर 5500 व मल्टी पर्पज वर्कर्स को 3900 रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। यही नहीं महीने का वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता है। ऐसे में पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर्स ने मुख्यमंत्री से न्यूनतम वेतनमान देने और पांच साल पूरा होने पर नियमित किए जाने की मांग की है। ताकि सभी कर्मचारी परिवार का सही तरह से पालन पोषण कर सके। रमन कुमार, डोला राम, चमन लाल, दुष्यंत कुमार, योगेश कुमार, खेमराज, इंद्र सिंह, पुकार सिंह, निक्का राम, दनेश शर्मा, ललित, रमेश कुमार, मोहन व राजेश कुमार ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। बता दें कि प्रदेश भर में इन कर्मचारियों की संख्या 8 हजार के करीब है।
Related Posts
मुख्यमंत्री ने प्रिंस चौधरी के उपचार के लिए एक लाख रुपये स्वीकृति किए
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र के अन्तर्गत मल्कु माजरा के 10 वर्षीय प्रिंस चौधरी,…
कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा, आठ की मौत और 408 मामले
शिमला। पिछले 24 घंटो में मौतों में हिमाचल प्रदेश में आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।…
289 मुख्य अध्यापक और 241 लेक्चरर बतौर प्रधानाचार्य पदोन्नत
शिमला। शिक्षा विभाग ने 530 लेक्चरर और मुख्य अध्यापकों को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाया है। इनमें 241 लेक्चचर और…