रैपिड एंटीजन टैस्ट में 19 लोग निकले पाॅजीटिव

\"\"

हमीरपुर । जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 19 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज अस्पताल में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 95 सैंपल लिए गए, जिनमें से 19 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
पाॅजीटिव पाए गए लोगों में ईसीएचएस हमीरपुर का 53 वर्षीय और 60 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर तहसील के गांव कैरवीं डाकघर बलोह का 31 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 11 हमीरपुर की 32 वर्षीय महिला, गांव दड़ूही की 42 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 2 कृष्णानगर हमीरपुर का 36 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में कार्यरत 33 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय महिला, गांव अमनेड डाकघर भरठियां का 26 वर्षीय व्यक्ति, भोटा के वार्ड नंबर 7 की 60 वर्षीय महिला और 66 वर्षीय व्यक्ति, जलाड़ी क्षेत्र के गांव बरेटी का 51 वर्षीय व्यक्ति, गलोड़ के गांव लहड़ा की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और नादौन के चैड़ू क्षेत्र के गांव टिकरू का 84 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में 40 वर्षीय महिला और 46 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *